कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को चेक देने उनके घर पहुंची गिरिडीह की जिला एंव सत्र न्यायधीश
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों से मिलने शुक्रवार को गिरिडीह की प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा धनवार के कारुडीह गांव पहुंची। प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश के साथ धनवार सीओ नरेश वर्मा, थाना प्रभारी संदीप कुमार मुखिया उदय सिंह, समेत कई थे। संक्रमण के कारण ही दो परिवार के 14 वर्षीय खुशबू कुमारी, नौ वर्षीय शिवम कुमार, आठ वर्षीय पवन कुमार और एकडेरा गांव निवासी 3 वर्षीय अनुराग कुमार अनाथ हो गए। क्योंकि कोरोना संक्रमण ने इनके माता-पिता को असमय काल के गाल में ले लिया। इसके बाद चारों बच्चे अनाथ हो गए। तो केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फायदा देने शुक्रवार को खुद प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा पहुंची। और इन बच्चों के बीच दो-दो हजार का चेक दी। बच्चों को चेक देने के क्रम में जिला जज ने सीओ समेत धनवार प्रशासन से बच्चों के गंभीर परेशानियों को वक्त-वक्त पर दूर करने का भी निर्देश दी। सुविधा नहीं रहने पर अधिकारियों को घर में मौजूद वृद्धों को वृद्वा पेंशन देने और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और बच्चों के लिए आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बतातें चले कि कारुडीह गांव निवासी कृष्णानंद सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी की मौत पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण हो गया था। तो एकडेरा गांव निवासी शारदा शर्मा और उनकी पत्नी की मौत उस वक्त हो गई थी। जब दोनों पति-पत्नी लाॅकडाउन के दौरान औंरगाबाद से बाईक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाईक के दूर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनों की मौत हो गई थी।