गिरिडीह स्वास्थ विभाग के एसीएमओ सन्याॅल हुए कोरोना संक्रमित, सोमवार को एक भी नया केस नहीं
गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सोमवार को हेमंत सरकार ने आपदा प्रबंधन की बैठक में कई पांबदियो को लागू कर दिया। जाहिर तौर पर संक्रमण के बढ़ते मामलों में कमी लाने के लिए पांबदियां लागू की गई। लेकिन सोमवार को गिरिडीह में संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आएं। क्योंकि रविवार होने के कारण कोरोना सैंपल का कलेक्शन जांच के लिए नहीं जा सका। लिहाजा, माना जा रहा है कि अब मंगलवार को संक्रमण के नए मामलों के आने की उम्मीद है। वैसे सोमवार को स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ विभाग के जिला आर सीएच पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. सिद्धार्थ सन्याॅल को भी अपने चपेट में ले लिया। सोमवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है। उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने भी करते हुए बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के चपेट में आएं डा. सन्याॅल की हालत समान्य है। और उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है। चिकित्सक भी उनके स्वास्थ पर नजर रखे हुए है।