LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बेंगाबाद प्रखंड 30 लाभूकों के बीच बांटे गये प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र

विधायक सरफराज अहमद ने छूटे हुए लोगों को योजना का लाभ दिलाने का किया वादा

गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास के लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद करीब 30 लाभूकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र का वितरण किया। मौके पर विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने कहा जिने लाभूकों को इस वित्यि वर्ष में आवास योजना का लाभ मिला है, उनके लिए काफी हर्ष की बात है। कहा कि में लाभ दिलाने के लिए वो कटिबद्ध है।

1392 लाभूकों का हो चुका है निबंधन: बीडिओ

मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी क्यूम अंसारी ने कहा कि आवास योजना कि बेंगाबाद प्रखंड को वित्तिय वर्ष 2020-21 में 1950 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 1392 लाभूकों का निबंधन किया जा चुका है और 1124 लाभूकों को प्रथम किस्त की राशि भी निर्गत की जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक जावेद अख्तर, चपुआडीह मुखिया शमीम अंसारी, मुखिया मुन्ना सिंह, नुनु राम किस्कू, मानजोरी पंचायत समिति सदस्य उमेश तिवारी, राजद युवा अध्यक्ष शहनवाज अंसारी, टिंकु अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons