रामनवमी को लेकर भगवामय हुई अभ्रक नगरी, तैयारी में जुटे अखाडा समिति
- बजरंगी ध्वज की बिक्री रही परवान पर, लोगों में रामनवमी का दिख रहा उत्साह
कोडरमा। रामनवमी को लेकर पुरी अभ्रक नगरी में तैयारी जोरों पर है। जिला का मुख्य शहर झुमरी तिलैया पूरी तरह से भगवामय हो गया है। शहर के ह्रदय स्थल झंडा चौक पर अखाड़ा समितियों के मिलन व खेल प्रदर्शन हेतु रामनवमी समिति के द्वारा सारी तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है। हर ओर जय श्रीराम का नारा बुलंद हो रहा है। शहर से लेकर जिले के हर गली-मुहल्ले भगवामय हो गया है। यहां तक की हर चौक-चौराहों पर महावीरी पताका लहरा रहा है। वहीं झुमरी तिलैया बाजार महावीर झंडों से पटा रहा और भक्तों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
ध्वजा विक्रेता हर्ष कुटरियार ने कहा कि पिछले दो सालों के बाद भक्तों मे उत्साह देखा गया है। इस वर्ष बजरंगी ध्वज की बिक्री अच्छी रही है। वहीं मंदिरों को भगवा रंग में डूबों दिया गया है। मंदिरों में नवरात्र को लेकर कलश स्थापना कर दुर्गा पाठ की स्तुति चल रही है। बताते चलें कि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से पाबंदियां के कारण रामनवमी पर्व बडे ही सादे तरीके से मनाया जाता रहा था। वहीं राज्य सरकार के द्वारा स्थिति सामान्य होने पर यह पाबंदियां खत्म की गई, तो राम भक्त बजरंगी सेना उत्साह से लबरेज होकर झूमने लगे है। हर ओर रामनवमी जुलूस को लेकर अखाड़े तैयार हो गए है। हर ओर भगवामय माहौल दिख रहा है। विभिन्न समितियों की ओर से आकर्षक झांकियों की तैयारी की जा रही है। महावीरी पताकों से शहर के झंडा चौक को पाटा गया है। रातभर शहर में झंडा लगाने का कार्य करते रहे है। कंधे भगवा वस्त्र, माथे पर भगवा पगड़ी बांधे कार्यकर्ता अपनी पूरी उर्जा झोंक रहे है।
महावीरी ध्वज सिने वालों की आस जो थी वह पूरी होते दिख रही है। तरह-तरह के ध्वज बाजारों में रखे गए है जो लोगों को आकर्षित कर रहा है। वहीं, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, विभिन्न हिंदू संगठनों ने अपनी पूरी ताकत को झोंक रखी है। हर ओर रामभक्त दिख रहे है। हर दिल में राम और जुंबा पर जय हनुमान का नारा सुनाई दे रहा है। पूरे जिलेभर में रामनवमी को लेकर उत्साह का समंदर हर रामभक्त के अंदर हिलोरे मार रहा है।