चैत नवरात्र को लेकर गिरिडीह में सजा मां भगवती का भव्य दरबार, भक्तों ने किया महागौरी की उपासना
गिरिडीहः
चैत नवरात्र की धूम और रौनक गिरिडीह में देखने को मिल रहा है। शनिवार को मां आदिशक्ति के अष्टम स्वरुप माता महागौरी की पूजा धूमधाम से किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के दुर्गा मंडपो में माता की अराधना के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। और माता महागौरी की उपासना करते नजर आएं। अष्टमी पूजा को लेकर मां के दर्शन के लिए सुबह से दुर्गा मंडपो में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी। शहर के गांधी चाौक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप के साथ कोलडीहा दुर्गा मंडप और सुभाष पब्लिक स्कूल दुर्गा मंडप में इस दौरान हजारांे की संख्या में माता के भक्त जुटे, और पूरे विधी-विधान के साथ माता का आह्वान किया।
महिलाओं से लेकर युवतियां और युवाओं की भीड़ माता की उपासना के लिए जुटे, और पूजा-अर्चना करते हुए माता को प्रसाद के साथ लाल चुनरी अर्पित किया। और परिवार के सुख-समृद्धि के साथ निरोगीकाया का आशीर्वाद मांगा। चैत नवरात्र को लेकर शहर का महौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। हर एक भक्त माता के दर्शन के लिए आतुर दिखा। मौके पर नवरात्र के बज रहे भजन भी श्रद्धालुओं के कानों में मिश्री घोल रहा था। चैत नवरात्र के अष्टमी पूजा को लेकर ही दुर्गा मंडपो में भीड़ को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद दिखा।