अमिताभ चौधरी के निधन से खेल से जुड़े लोगों में शोक की लहर
- अमिताभ चौधरी के आकस्मात निधन से खेल जगत को भारी क्षति: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के पूर्व निदेशक, बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी सचिव, झारखंड पुलिस में एडीजी और जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी के अक्समात निधन की सूचना से खेल जगत से जुड़े लोग काफी मर्माहत है। पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा के अलावे संतोष तिवारी, रमेश यादव सहित अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि खेल जगत को अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन से भारी क्षति हुई है, जिसे पूरा नही किया जा सकता है। बहुत कम समय में उन्होंने बड़े-बड़े मुकान हासिल किए थे। कहा कि सचिव अमिताभ चौधरी के प्रयास से जेएससीए स्टेडियम की सौगात झारखंड को मिली थी तथा क्रिकेट के माध्यम से झारखंड की एक अलग पहचान देश-विदेश में बनी है। इनका आकस्मिक निधन हो जाना खेल जगत के लिए बहुत बड़ी हानि है। श्री सिन्हा ने कहा कि इनके साथ दो बार बैठने का मौका मिला सटीक और जल्द डिसीजन के लिए मशहूर थे।