LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

रजिस्ट्री डाक से पत्नी को भिजवाया तलाकनामा, पत्नी ने भी किया गिरिडीह के परसनओपी में केस, पुलिस ने नहीं किया कोई कार्रवाई

गिरिडीहः
दहेज लोभी पति ने जब पत्नी को रजिस्ट्री डाक से तलाकनामा भेजा तो 22 वर्षीय सीमा प्रवीण ने भी आरोपी पति शाहबाज रजा समेत अपने ससुराल वालों के खिलाफ गिरिडीह के धनवार थाना के परसनओपी में छह माह पहले केस दर्ज कराई। लेकिन छह माह पहले दर्ज हुए इस गंभीर मामले में परसन ओपी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि पति और ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता सीमा ने अक्टूबर माह में ही केस दर्ज कराई थी। क्योंकि पिछले साल अक्टूबर माह में रजिस्ट्रर्ड डाक से तलाकनामा सीमा को उसके मायके में भेजा गया था। इतना ही नहीं एक फर्जी कागजात के जरिए उसके पति शाहबाज ने सीमा को तलाक दिया। जिसमें सीमा का कोई हस्ताक्षर भी नहीं था। लेकिन उसके फर्जी हस्ताक्षर कर सीमा को तलाकनामा भेजा गया। इसके बाद पति के इस हरकत से परेशान सीमा ने धनवार थाना में उसी वक्त केस भी दर्ज कराई थी। लेकिन छह माह बाद भी धनवार पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई के बजाय अब पीड़िता को वक्त पर कार्रवाई करने का सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। जबकि पीड़िता सीमा अपने पांच वर्षीय बेटी के साथ पिछले डेढ़ साल से मायके में ही रह रही है। और पिछले साल अक्टूबर माह में उसे रजिस्ट्री डाक के सहारे से पति का तलाकनामा कागजात मिला। इस बीच जानकारी मिलने के बाद बुधवार को माले नेत्री जंयती चाौधरी सीमा से मिलने पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी ली। और सीमा को भरोषा दिलाया कि उसे हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा। मिलने पहुंची माले नेत्री को सीमा प्रवीण ने बताया कि उसे अब तक पुलिस इंसाफ दिलाने में विफल रही है। और आखिर वो कब तक मायके में रहेगी। पुलिस अगर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वो धनवार एसडीपीओ कार्यालय के समक्ष बेटी के साथ धरना पर बैठ जाएगी। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो उसी एसडीपीओ कार्यालय के बाहर अपनी बेटी के साथ आत्मदाह कर लेगी।

इधर पीड़िता ने छह माह पहले धनवार थाना में पति और ससुराल वालों के खिलाफ दिए आवेदन का जिक्र करते हुए बताया कि साल 2013 में उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था। शादी के दौरान सीमा के मायके वालों ने नगद रुपयों के साथ कई समान और गाड़ी दिया था। लेकिन पति शाहबाज और ससुराल वाले लगातार सीमा से पांच लाख लाने की जिद्द पर अडे थे। विरोध करने पर सीमा के साथ मारपीट किया। जिसे गुस्से में आ कर सीमा डेढ़ साल पहले मायके आ गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons