नाबालिग ने की अपहरण कर दुष्कर्म करने की शिकायत, अभियुक्त को भेजा गया जेल
- डालटेगंज में छः दिनों तक रखकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित खेरडा गांव की एक 17 वर्षीय नाबालिग ने गावां थाना में आवेदन देकर अपहरण के बाद दुष्कर्म की शिकायत की है। दिए गये आवेदन में पीड़िता का कहना है कि वह शौच के लिए निकली थी तभी बिहार राज्य के मोरहे थाना फतेहपुर जिला गया निवासी 21 वर्षीय राहुल कुमार पिता विनय वर्मा अचानक आकर पकड़ लिया व मुंह में कपड़ा डालकर वाहन पर बैठाकर धमकी देते हुए डालटनगंज ले गया व लगातार छः दिनों तक दुष्कर्म किया। बाद में प्रशासन की मदद से बरामद किया गया।
इधर गावां थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि ममले में गावां थाना में कांड संख्या 366(।),343, 376, 506, भादवि 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Please follow and like us: