LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गोपाल गौशाला प्रांगण में एकल अभियान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

  • श्री हरी गौ ग्राम योजना के तहत दिया जा रहा है गौ पालन का प्रशिक्षण

गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित गोपाल गौशाला प्रांगण में एकल अभियान के द्वारा संचालित “श्री हरी गौ ग्राम योजना” के तहत पांच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं सहित अन्य लोगों को गौवंश पालन के साथ साथ गोबर से दिया सहित अन्य सामाग्री तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण केडिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान गौ माता के पूजन आरती से शिविर की शुरूआत की गई।

शिविर में केंद्रीय व्यास प्रमुख देवकीनंदन दास के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महिलाओं और पुरूषों को सुदूर वनवासी क्षेत्र में गांव में जाकर गौ महिमा एवं पूजन, परिवार मंगल अनुष्ठान, हवन, गौवंश के रखरखाव तथा चिकित्सा, गोबर का महत्व, गोबर एवं गोमूत्र से जैविक खेती तथा गोबर से दीपक धुपवाती बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस संबंध में गोपाल गौशाला के ध्रूव संथालिया ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को गौशाला के सहयोग से एक गौवंश दिया जाएगा तथा साथ में एक वर्ष की गौ पालन पोषण की राशि भी दी जाएगी। गौवंश के गोबर को लाभुक के द्वारा सुखाकर रखा जाएगा। जिसे संस्थान के द्वारा वापस ख़रीद किया जाता है। संस्थान के द्वारा ख़रीद किए गए गोबर में कुछ आवश्यक सामग्री मिलाकर एक रेडीमेड प्रिमिक्स को वापस लाभुक को दिया जाता है। उपरोक्त प्रिमिक्स से लाभुक परिवार के सदस्यों के द्वारा दिया वग़ैरह तैयार किया जाता है। जिसे एकल संस्थान के द्वारा ख़रीद कर बहुत ही सुंदर तरीक़े से पैकिंग कर महानगरों में बेचा जा रहा है। अनुपयोगी गोवंश को बचाने के लिए किया जा रहा यह कार्य वाक़ई आने वाले भविष्य में एक मिसाल क़ायम होगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में गौशाला के उपाध्यक्ष हरीमोहन केडिया, प्रदीप अग्रवाल, ध्रूव सोंथालिया, मुकेश जालान, प्रदीप जैन, मुकेश साहु, प्रवीण बगडिया, राकेश मोदी, दिनेश खेतान, अजय राय, संजय भुदोलिया व एकल संस्थान से कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons