LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व विधायक को नही मिली पार्टी की सदस्यता

  • नाराज समर्थकों ने किया हंगामा, पार्टी नेताओं के आमंत्रण पर पहुंचे थे पूर्व विधायक चन्द्रिका महथा

गिरिडीह। नगर भवन में कांग्रेस के द्वारा आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में जहां प्रदेश के कई वरिषठ नेता उपस्थित थे। वहीं कई स्थानीय नेताओं को मंच नही मिलने के कारण उनके समर्थकों ने खूब हंगामा किया। दरअसल जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व झाविमो नेता चंद्रिका महथा गुरुवार को आयोजित सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले थे। उन्हें पार्टी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि गिरिडीह में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इसलिए चंद्रिका महथा सैकड़ों दल बल के साथ टाउन हॉल पहुंचे हुए थे, लेकिन किसी कारणवश न ही उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और न ही मंच पर स्थान दिया गया। जिससे पूर्व विधायक चंद्रिका महथा के समर्थक भड़क उठे और खूब हंगामा करने लगे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों में हाथापाई की नौबत आ गई।

इधर कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर जांच कमेटी गठित कर इस संबंध में जांच करने की मांग की है। कहा कि आखिरकार जब पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को पार्टी की सदस्यता दिलाने को लेकर बुलाया गया तो उन्हें क्यों नहीं सदस्यता दिलाई गई। कहा कि इस घटना से पूर्व विधायक मर्माहत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons