LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दर्जनभर अवैध खंता की कराई गई डोजरिंग

गिरिडीह। बनियाडीह सीसीएल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी और सीसीएल अस्पताल के पीछे चल रहे दर्जनाधिक अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग मंगलवार की दोपहर सीसीएल अधिकारी और सुरक्षा विभाग की देखरेख में कराई गई। जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में कुछ माह से कोयले का अवैध उत्खनन कराया जा रहा था। इसे देखते हुए सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के निर्देश पर माइंस के अंदर मैनेजर राजीव पटेल की देखरेख में डोजरिंग अभियान चलाकर करीब दर्जन भर अवैध खनन को जेसीबी से भरा गया। गौरतलब है कि इससे पहले इसी इलाके के जंगलो और पहाड़ी में आग लग गई थी जिसे बुझाने में सीसीएल को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। स्टेरिंग अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी सुरक्षा पदाधिकारी जटलू महतो, रतन मंडल, जयप्रकाश, टार्जन दास समेत कई लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons