LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोयला चोरी के कारण बनियाडीह के भदुआपहाड़ी इलाके में फैलता भूमिगत आग

गिरिडीहः
कोयला के के अवैध धंधेबाजों के कारण गिरिडीह सीसीएल के बनियाडीह इलाके में भूमिगत आग का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ही भदुआ पहाड़ी के समीप भूमिगत आग दिखा। तो लोगों भी परेशान हो गए। क्योंकि भदुआ पहाड़ी के जिस इलाके में भूमिगत आग फैल रहा था। उसे चंद दूरी पर बनियाडीह का अस्पताल था, तो बड़ी आबादी भी थी। और लोगों के चिंता का कारण यही था कि अगर आग भीतर-भीतर ही फैला। तो परेशानी बढ़ेगी। बुधवार को सबसे पहले इलाके से धुंआ उठते देख उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पीओ को दिया। लेकिन सीसीएल के सुरक्षा विभाग के कर्मी वहां पहुंचते। इसे पहले ही आग तेज होता जा रहा था। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद भदुआ पहाड़ी के समीप भूमिगत आग पर अग्निशमन विभाग के वाहन ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि भदुआ पहाड़ी इलाके में ही सबसे अधिक कोयले की चोरी होती है। भौगोलिक बनावट के कारण और सीसीएल प्रबंधन के मिलीभगत के कारण कोयला तस्करों के टारगेट में यह इलाका रहता आ रहा है। सीसीएल के सांठगांठ के कारण ही इस इलाके से तस्कर बड़े आसानी से कोयले की चोरी करने में सफल होते है। तो दुसरी तरफ अक्सर भूमिगत आग के चपेट में यह पूरा इलाका घिरता रहता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons