कोविड 19 टीकाकरण का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोडरमा। कोविड 19 वैक्सिन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मुहैया कराने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले के पंचायत भवन को सेशन साइट बनाते हुए लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को डॉ मनोज कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी द्वारा चंदवारा प्रखंड के उरवां. मदनगुंडी एवं चंदवारा पूर्वी का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ रमन कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह कुष्ठ निवारण पदाधिकारी,कोडरमा डॉ रमण के द्वारा बेको, नईटांड व डंडाडीह का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने सेसन साइट में आए लोगों को वैक्सीन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की बात कही। वैक्सीन के लिए उपस्थित सभी लोगो को वैक्सीन लगाने हेतु वैक्सीनेटर और सुपरवाइजर को निर्देशित किए तथा निर्धारीत समय तक रहकर पूरा सहयोग करते हुए टीकाकरण करने की बात कही।