LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हरिजन मुहल्ले में संदिग्ध हालात में कुँए में गिरा सुखदेव, मौत

घटना के बाद मुहल्ले में कई तरह की चर्चाएं, जाचं में जूटी पुलिस

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना के सिहोडीह के हरिजन टोला में शनिवार की देर रात 55 वर्षिय सुखदेव दास की मौत संदिग्ध हालात में मुहल्ले के कुएं में गिरने से हो गई। देर रात हुए घटना की जानकारी मिलने के बाद वार्ड पार्षद अशोक राम ने मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। इसके बाद मृतक सुखदेव दास के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा है। चर्चा इस बात को लेकर भी है कि पिता-पुत्र में हुए बहसबाजी के बाद शराब के नशे में बेटे ने ही पिता को कुएं में धकेल दिया। हालांकि कुएं में बेटे द्वारा पिता को धकेलने का कोई चश्मदीद नही था। लिहाजा, मामले की जाँच पुलिस द्वारा संदिग्ध हालात में हुए मौत पर किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि देर रात मृतक सुखदेव दास शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस दौरान मृतक का पुत्र ओखर दास भी पहले से शराब पिए हुए था। किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में जमकर बहसबाजी हुई। बहसबाजी के बाद क्या हुआ इसकी जानकारी मुहल्ले के लोगों ने होने से इनकार किया है। लेकिन कुँए में गिरने से 55 वर्षिय सुखदेव दास की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons