गिरिडीह में कोरोना के आएं 22 नए केस शहरी क्षेत्र से तीन समाजिक संस्था के एक सदस्य भी संक्रमित
जिला मुख्यालय के कोविद सेंटर में एक संक्रमित की हालत नाजुक
गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते सामुदायिक संक्रमण के कारण गिरिडीह में संक्रमितों की संख्या में जिस प्रकार तेजी आई है। उसे लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही अब बढ़ती जा रही है। स्वास्थ मंत्रालय के गाईड लाईन के अनुसार संक्रमित मिलने के बाद संबधित इलाके को सैनेटाईज कराना जरुरी हो जाता है। लेकिन अब स्थिति यह है कि ना तो सैनेटाईज किया ही जाता है और ना ही कंटेनमेंट जोन बनाएं जाते है। इसे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। रविवार को जिले में 22 नए केस सामने आएं। नए केस सामने आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या जहां बढ़कर 325 के पार कर गया है। वहीं रिकवरी दर घट चुका है। जिले के तीनों कोविद.19 सेंटर में एक्टिव केस 325 के करीब है। इसमें जिला मुख्यालय के कोविद.19 सेंटर में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की हालत नाजुक बना हुआ है। इधर रविवार को आएं नए केस में सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से तीन संक्रमित है। जिसमें एक समाजिक संस्था के एक सदस्य भी संक्रमित है। वहीं अन्य संक्रमितों में बगोदर से पांचए बेंगाबाद से पांचए जमुआ से तीनए गांडेयए देवरी और पीरटांड से एक.एक नया केस सामने आया। इन संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लेने की प्रकिया चल रही थी।
Please follow and like us: