LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजूक

  • घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग
  • थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोगों ने खत्म किया सड़क जाम
  • समाजसेवी सईद अख्तर व माले नेता राजेश सिन्हा ने प्रशासन से की बड़े वाहनों के रफ्तार लगाम लगाने की मांग

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक में शुक्रवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक स्टेशन रोड का रहने वाला मो सरफराज था। घटना के बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बांस से बेरीगेडिंग कर सड़क जाम कर दिया। जिससे उक्त मार्ग से आवागमण पूरी तरह से बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद दल बल के साथ मौलाना आजाद चौक पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम को खत्म कराया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक उक्त मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार छड़ लड़ा ट्रक अपने चपेट में दो लोगों को ले लिया था, जिसमें स्टेशन रोड निवासी सरफराज अहमद की मौत हो गई थी, वहीं राजेंद्र नगर निवासी गणेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि युवक की मौत से परिवार को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए उन सभी के द्वारा इस मार्ग पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ शाम में बैठक कर पूरे मामले पर चर्चा किया जाएगा।

इधर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए उन्हें आश्वस्त कराया गया है कि बड़ा चौक से मौलाना आजाद चौक होते हुए बड़ी गाडियां का आवागमण न हो। सभी बड़ी वाहने बाहर बाहर होकर निकले। वहीं घटना के बाद देर रात अस्पताल में डटे रहे स्थानीय समाजसेवी सईद अख्तर व माले नेता राजेश सिन्हा ने भी प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रात होते ही उक्त मार्ग से तेज रफ्तार में बड़ी वाहनों का आवागमण जारी हो जाता है। ऐसे में वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons