तीन दिवसीय यज्ञ महोत्सव को लेकर गांवा के पसनौर में निकला भव्य कलश यात्रा
गांवाः
गांवा के पसनौर पंचायत में तीन दिवसीय यज्ञ महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। पसनौर स्थित शिव मंदिर से निकले कलश यात्रा में इस दौरान 251 महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लिए शामिल हुई। आस्था व श्रद्धाभाव के साथ निकले कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जहां नीलकंठ महादेव और माता पार्वती का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। वहीं गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। शिव मंदिर से निकल कर कलश यात्रा इस दौरान पसनौर इलाके का भ्रमण करते हुए गांव के जोड़ासीमर संकरी नदी पहुंची। लेकिन जिन-जिन रुटों से हो कर कलश यात्रा गुजरी, उन रुटों से गुजर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ भी आस्था के साथ कलश यात्रा के दर्शन करती नजर आई। इधर संकरी नदी पहुंचने के साथ महिलाओं ने पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा। मंदिर के पुजारी आचार्य शंकर पांडेय ने मौके पर पूजा-अर्चना किया। तो पचंाग पूजा भी की। पसनौर में निकले तीन दिवसीय यज्ञ महोत्सव का समापन गुरुवार को यज्ञ स्थल में पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा। इस बीच कलश यात्रा में रंजीत यादव, अशोक जैन, सूरज अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, अजय साव, चन्द्रशेखर आजाद समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।