LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सराँचीराज्य

राज्यसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

  • सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यसभा के प्रत्याशी के लिए की महुआ माजी के नाम की घोषणा
  • कांग्रेस कर रही थी गठबंधन की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने का दावा

रांची। राज्यसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने अपना रूख साफ करते हुए पार्टी नेता महुआ माजी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। झामुमो की इस घोषणा के बाद राज्य सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की राहें अलग-अलग हो गई हैं। राज्यसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की दावेदारी को को झामुमो ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेता महुआ माजी की उम्मीदवारी का ऐलान किया।

इससे पहले कांग्रेस की ओर से कई बार कहा गया था कि राज्यसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी होगा। लेकिन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के दावों पर विराम लगा दिया है। रांची में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर पार्टी की महिला नेत्री महुआ माजी के नाम का ऐलान कर दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश से पार्टी ने महुआ माजी को राज्यसभा का टिकट दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons