अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-प्रेमिका को गांवा थाना पुलिस ने किया बरामद, दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताया
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना पुलिस ने दो अलग समुदाय के प्रेमी युगल जोड़े को थाना क्षेत्र से बरामद किया। दोनों को पुलिस ने शनिवार को ही बरामद किया था। लेकिन दोनों पूछताछ दुसरे दिन रविवार तक पुलिस करती रही। इस दौरान दोनों को ना तो कोर्ट में पेश किया गया। और ना ही युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में फिलहाल कुछ बोलना सही नहीं होगा। क्योंकि दोनों अलग समुदाय के है। पूछताछ में दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए एक-दुसरे के साथ ही रहने की बात भी कही है। लेकिन युवती के दुसरे समुदाय से होने के कारण उसके परिजनों का युवक से अलग होने का दबाव डाला जा रहा है। क्योंकि इसे पहले भी युवती के युवक के साथ भागने की बात सामने आई है। वहीं इस बार जब युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हुई। तो पुलिस ने दोनों को बरामद तो कर लिया। लेकिन अब युवती घर जाने के बजाय प्रेमी के साथ ही विवाह करने की बात पुलिस से की है। बताया यह भी जा रहा है कि युवती के परिजनों द्वारा लगातार युवक के परिजनों को धमकी दिया जा रहा है।