LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाल मित्र ग्राम महुवरी और पसनौर में बाल पंचायत का चुनाव

21 वोट पाकर नीतू कुमारी हुई मुखिया निर्वाचित

गिरिडीह। पसनौर पंचायत के बाल मित्र ग्राम महुवरी और पसनौर में बाल पंचायत का चुनाव करवाया गया। महुवरी में नीतू कुमारी मुखिया, गुड्डू कुमार उप मुखिया, निभा कुमारी सचिव, पसनौर में चंदन कुमार मुखिया, रिया कुमारी उप मुखिया, सौरभ कुमार सचिव और बाकी 16 बच्चे बाल पंचायत के सदस्य निर्वाचित किये गए। नवनिर्वाचित बाल पंचायत को गांव के गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद यादव ने बताया कि बाल पंचायत के बच्चे सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है।

मौके पर मथुरा प्रसाद यादव, संजय यादव, कृष्ण देव यादव, द्वारिका यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, सुरेश यादव, पुण्यदेव यादव, मुन्नी देवी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, उदय राय, सज्जाद हुसैन, मो. आरिफ अंसारी, विरेन्द्र यादव, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र सिंह, शिवशक्ति कुमार, विक्कू कुमार, श्रीराम कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोग और बाल मतदाता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons