गांडेय भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, नौ बिंदुओ पर कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित
पूर्व विधायक ही अपने विस क्षेत्र से बनाएं रखा दूरी, कार्यकर्ताओं में रहा चर्चा का विषय
गिरिडीहः
गांडेय के पाठकटोला में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान अंतिम दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को जहां मौन रखकर याद किया गया। वहीं शिविर को उत्तरी छोटानागपुर के प्रशिक्षण प्रभारी यदुनंदन पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता में गांव का विकास और किसानों के आय को बढ़ाना है। प्रशिक्षण प्रभारी ने कहा कि छह साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को अब देश की जनता देख रही है। इस दौरान शिविर को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता नुनूलाल मंराडी ने कहा कि कोरोना के वक्त आर्थिक हालात को बेहतर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज देकर खजाना खोल दिया था। इस खजाने का परिणाम है कि हालात अब धीरे-धीरें बेहतर हो रहे है। दो दिवसीय शिविर में ही नो बिंदुओ पर चर्चा हुई। जिसमें सोशल मीडिया के सहारे यूथ वोटरों के बीच तेजी से पहुंचना, कार्यकर्ताओं को भाजपा समर्थकों के बीच मोदी सरकार की उपलब्धि समेत अन्य बिंदु शामिल थे। हालांकि गांडेय में हुए इस प्रशिक्षण शिविर से गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने ही दूरी बना रखा था। पार्टी के गांडेय कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा का विषय रहा। इधर शिविर में सुरेन्द्र यादव, संदीप वर्मा, सुरेश चाौधरी, संजय रवानी, गोपाल राणा, दिनेश राय, बलदेव राय समेत कई मौजूद थे।