केन्दुआ पंचायत में हुआ एफपीओ का ग्राम स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम
समेकित कृषि से जुड़ेंगे एफपीओ के किसान: निदेशक
गिरिडीह। एफपीओ के किसानों को शीघ्र समेकित कृषि से जोड़ा जाएगा। उक्त बातें केन्दुआ एफपीओ के डायरेक्टर रंजीत कुमार मंडल ने सोमवार को जमुआ प्रखंड के केन्दुआ पंचायत के ग्राम पलरा में नाबार्ड और आइडिया के सौजन्य से आयोजित ग्राम स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि एफपीओ से जुड़े किसान परम्परागत कृषि को छोड़कर आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे। इसके लिए किसानों को शीघ्र प्रशिक्षण दिया जाएगा। डायरेक्टर अर्जुन मंडल ने कहा कि एफपीओ के किसान खेती के साथ साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती से भी जुड़ेंगे।
डायरेक्टर पवन कुमार वर्मा ने कहा कि एफपीओ के किसानों की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए काम किया जा रहा है। वहीं सीईओ प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि एफपीओ से एक हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसपर लगातार कार्य किया जा रहा है।
मौके पर डायरेक्टर अशोक कुमार मंडल , राखी कुमारी, एतवारी कोड़ा, त्रिभुवन मंडल, कैलाश मंडल, राजू कोडा, दिगम्बर कोडा, सबिता देवी, कलावती देवी, आशा देवी, मंगरी देवी, अरूण वर्मा, सासमेन कोड़ा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।