आजसू की डुमरी प्रभारी यशोदा देवी के प्रयास से दो दिन में बदला गया ट्रांसफार्मर
गिरिडीह। आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने रविवार की देर संध्या टेंगराखुर्द पंचायत के कुल्ही में 63 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। बताया जाता है कि जले हुए ट्रांसफार्मर की जानकारी मिलने के बाद आजसू नेत्री यशोदा देवी ने दो दिन पूर्व एसी से मुलाकात कर ग्रामीणों के हित में शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसी ने शीघ्र ही विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया था।
आजसू नेत्री ने कहा कि जनता ने जो जनमत और आशीर्वाद दिया उसका मैं आभारी हूं और क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा ही संघर्षरत रहूंगी। इस दौरान आजसू के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार महतो, पंसस मौजीलाल महतो, आजसू नेता मोहन महतो, अशोक यादव, शशि पटेल, भाजपा नेता केदार महतो, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।
Please follow and like us: