गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, कई सदस्यों ने की रक्तदान
गिरिडीहः
गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सदर अस्पताल स्थित रक्तअधिकोष संस्था में आयोजित शिविर में प्रेरणा की और से जहां 30 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया। वहीं शिविर में संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा के साथ सचिव आशा खंडेलवाल, कविता राजगढ़िया, रिया गढ़वाल, आर्या भरतिया, खुशबू केडिया, प्रीति सिरोहीवाला, अर्चना केडिया, स्न्नेहा केडिया, किरण झुनझूनवाला, रिचा केडिया, संगीता अग्रवाल और सरिता मोदी समेत संस्था की अध्यक्ष व सचिव के अपील पर कई युवाओं ने भी प्रेरणा के रक्तदान शिविर में अजय चाौरसिया समेत कई अपनी भागीदारी निभाते नजर आएं। इस दौरान रक्तदान करने वालों को रेडक्राॅस के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, उपाध्यक्ष डा. तारक नाथ देव और ब्लड बैंक के चिकित्सक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रेरणा के रक्तदान शिविर को लेकर रेडक्राॅस के पदाधिकारियों ने तारीफ तो किया ही। साथ ही कहा अब गिरिडीह की महिलाएं रक्तदान को लेकर काफी जागरुक हुई है। इसी जागरुकता के कारण अब ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं हो रही है।