ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की एक बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा
9 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का गिरिडीह होगा आगमण
गिरिडीह। ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की एक बैठक रविवार को बेंगाबाद के कर्णपुरा स्थित होटल मिडवे ग्रीन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुफ्ती मो. सईद आलम ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव मो. जैनुल अंसारी के अलावे जिला स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गिरिडीह दौरे को लेकर चर्चा की गई।
प्रदेश महासचिव जैनुल अंसारी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी झारखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 9 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का गिरिडीह में भी आगमण हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद प्रेस वार्ता करेंगे। जिलाध्यक्ष मुफ्ती मो सईद आलम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारी पुरजोर तरीके से करना है। जिला में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर पांच सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन
बैठक में कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक पांच सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया। जिनके देख रेख में कार्यक्रम की तैयारी की जाएगी। बैठक में जिला मुख्यालय में संगठन का जिला कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। कार्यालय के लिए स्थल एवं भवन चिन्हित कर जल्द ही जिला कार्यालय का उद्घाटन करने का मसौदा तैयार किया गया। इस दौरान संगठन को जिला में धारदार बनाने और संगठन के विस्तार को लेकर भी कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो मंजूर आलम अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शब्बीर आलम, जिला महासचिव कैशर अली, जिला मीडिया प्रभारी आबिद अंजुम, गांडेय प्रखण्ड अध्यक्ष मो मुख्तार आलम, गुलाम मुस्तफा, अब्दुल गनी, गुलाम मुस्तफा कुरैशी, मकसूद आलम, आबिद अंसारी, खुर्शीद अनवर हादी, मो साजिद आलम, सरफराज अहमद, मुमताज अंसारी, अताउर्रहमान, मंजूर हुसैन, मो पांचू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।