LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

शहर के काली बाड़ी चाौक में तिलकूट दुकानदार को बीबीसी रोड के युवकों ने पीटकर किया जख्मी

गिरिडीहः
शहर के काली बाड़ी और पद्म चाौक के बीच रविवार शाम एक तिलकूट दुकान से तीन युवक भिड़ गए। चैक में अफरा-तफरी भी मच गई। तिलकूट दुकानदार से मारपीट करने वाले युवकों में मंटु समेत अन्य युवक शामिल है। सारे युवक शहर के बीबीसी रोड के रहने वाले थे। और अचानक चाौक के तिलकूट दुकानदार से भिड़े। इस दौरान तिलकूट दुकानदार पचंबा निवासी अमित कुमार साव और उसके भाई को सिर पर चोट लगी। तो वही जख्मी अमित के पिता को भी मामूली चोटे आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक मंटु ने अचानक अमित साव के सिर पर तिलकूट से भरे बोतल दे मारा। इसे अमित को गहरी चोट आई। मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीबीसी रोड का युवक मंटु अपने तीन साथियों के साथ तिलकूट लेने दुकान पहुंचा था। इस दौरान एक तिलकूट लेने के लिए आरोपी युवक ने अमित साव से प्लास्टिक का मांग किया। लेकिन अमित ने प्लास्टिक नहीं होने की बात कहकर देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर मंटु और उसके दोस्तों ने अमित और उसके भाई समेत पिता को पीटकर जख्मी कर दिया। अचानक हुए मारपीट की घटना के बाद लोगों की भीड़ भी दुकान के बाहर जुट गई। वहीं सारे आरोपी युवक वहां से भागने में सफल रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons