LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रीन राशन कार्ड मिलने से गरीबों में उत्साह

एमओ ने दयनीय स्थिति देखते हुए मुहैया कराया राशन कार्ड

गिरिडीह। बागोडीह पंचायत के कुछ गरीबों को राशन कार्ड मिलते ही उनमें उत्साह देखी गई। ये वैसे गरीब परिवार हैं जो दैनिक मजदूरी पर अपना जीवन निर्भर रखते हैं लॉकडाउन में इन सभी परिवारों में राशन की बहुत ही किल्लत हो गई थी। गांव समाज के लोगों ने तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इन लोगों को राशन उपलब्ध करवा कर इनका पेट भरने का कार्य किया था। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक साहू ने कहां की करोना महामारी में जब पूरा भारत लॉकडाउन में था तो हमारे पंचायत के कुछ लोगों के यहां राशन की भारी किल्लत हो गई। वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो गए थे। भूखे पेट सोने को मजबूर थे। इन सभी गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड भी नहीं था कि जहां से उन्हें अनाज मिलता। कहा कि सभी बागोडीह पंचायत के कुछ युवा साथियों ने आंदोलन किया व मदद करने का कार्य किया। घर घर राशन भी पहुंचाया। सरकारी अफसरों तक इनकी आवाज को उठाया फिर इसे जांच हेतु सरिया एसडीएम सरिया वीडियो सरिया पहुंचे जहां उनलोगों ने इनकी हालत देख दुख जताया और तुरंत इन सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। कुछ परिवारों को कुछ दिन में ही राशन कार्ड प्राप्त हुआ और कुछ गरीब परिवार छूट गए। जिनको सरिया एमओ ने ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराने का कार्य किया। श्री साहू ने कहा कि कुछ और ऐसे परिवार मेरे पंचायत में छूट रहें हैं जिनको राशन कार्ड का आवश्यक है। मौके पर एमओ ने कहा हैं कि इन सभी परिवारों को जल्द राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons