सरिया में खुलेआम नदियों से हो रहा हैं बालु का अवैध उठाव
कार्रवाई नही होने से जिला प्रशासन पर उठ रहा हैं सवाल
गिरिडीह। सरिया अंचल के विभिन्न नदियों से खुल्लेआम बालू का उठाव होना आम बात हैं। यहाँ बालू खनन करने वाले लोग बेखौफ होकर बालू का उठाव करते हैं। लेकिन सबकुछ जनाने के बाद भी अधिकारी मौन रूप धारण किये हुए हैं। सरिया के बराकर नदी में लगभग सैकड़ो ट्रेक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है। बालू माफियाओं द्वारा खुल्लेआम ट्रेक्टर के प्रयोग से बालू का उठाव किया जा रहा है। बता दें कि यह नदी घाट अंचल से लगभग 5 किलोमीटर दूर पर है ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि जब ग्रामीण बालू लेकर अपना घर बनाने ले जाते हैं तो कई बार प्रशासन के चपेट में आकर मुकदमा तक को झेला हैं, लेकिन आखिर क्या वजह हैं जो खुल्लेआम बालू का उठाव ट्रेक्टर से हो रहा है और अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मौन धारण किये हुए हैं।
Please follow and like us: