LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंचायत चुनाव में अति पिछड़ी जातियों को मिले आरक्षण: कृष्णमुरारी

झारखंड में 125 जातियाँ अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल

गिरिडीह। आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पंचायत चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की माँग की है। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरूवार को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि झारखंड में 125 जातियाँ अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं। जो वर्षों से दबी कुचली और पिछड़ी हुई है। इनके सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत चुनाव में आरक्षण देना बहुत जरूरी है। कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में 2015 से ही पंचायत चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। विदित हो कि छः माह के अन्दर झारखंड में पंचायत चुनाव होना तय है। ऐसे में श्री शर्मा ने आगामी पंचायत चुनाव के पूर्व ही अत्यंत पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने संबंधी निर्णय लेने की मांग झारखंड सरकार से की है ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons