रूपेश हत्याकांड को लेकर महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप भाजपाईयों ने दिया धरना
- हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
- झारखंड सरकार पर लगाया तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के महत्मा गांधी प्रतिमा के समीप बरही के रूपेश पांडेय हत्याकांड के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एक दिवसीय धरना देकर दोषियों के अविलंब गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और संचालन राजेंद्र साव ने किया। भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा 17 वर्ष के रूपेश पांडेय की हत्याकांड मामले को हेमंत सरकार गंभीरता से नही ले रही है। जबकि बरही पुलिस मामले को जांच कर दर्जनों व्यक्ति पर नामजद अभियुक्त बनाया। सरस्वती माता की मूर्ति विसर्जन में विशेष समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी।
लेकिन अभी तक किसी पर ठोस कार्रवाई पुलिस नही की। भारतीय जनता पार्टी महामहिम राज्यपाल से मांग करती है कि जिस तरह झारखंड में अराजकता की माहोल बना है और 356 धारा का उल्लंघन किया जा रहा है। उसे देखते हुए इस सरकार को बर्खास्त करना चाहिए और झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। भाजपा नेता सह चंदोरी मुखिया गोपी रविदास ने कहा की हेमंत की सरकार में हजारीबाग जिले के बरही में ही नही विभिन्न जगहों में मां सरस्वती विसर्जन में विशेष समुदाय के लोगांे ने शांति भंग की। बरही में एक युवक जिसकी उम्र 17 साल है उसकी हत्या कर दी जाती है। ये घोर निंदनीय बात है।
भाजपा थाना सांसद प्रतिनिधि सुनील साव ने कहा कि हत्याकांड के बाद अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार ने दो दिनों तक चार जिलों में इंटरनेट सेवा को बाधित कर यह जाहिर की है की हेमंत सरकार सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
मौके पर भाजपा नेता प्रकाश पासवान, मोहन बरनवाल, कुणाल सिंह, रामचंद्र यादव, संजीत राम, कपिल यादव, उदय साव, लक्ष्मण मोदी, राजेंद्र साहू आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।