LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

नेहरू युवा केन्द्र ने किया फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

  • विधायक व उपायुक्त ने फिट इंडिया की दिलाई शपथ

कोडरमा। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्थानीय जेजे महाविद्यालय में देश की आजादी के 75वीं वर्ष के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रवीन्द्र कुमार रवि द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखण्ड के राज्य निदेशक विजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
डा. नीरा यादव के द्वारा उपस्थित युवाओं प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने को फिट रहने के लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रगान एवं अतिथियों के सम्बोधन के बाद फिट इंडिया शपथ दिलाई। उपायुक्त के द्वारा भी उपस्थित युवाओं को अपने जीवन में भारत की आजादी के 75वीं वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत युवाओं के दैनिक जीवन में दौड़, खेल, फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित के साथ आलस्य, तनाव, चिन्ता व रोग से आजादी के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।


राज्य निदेशक के द्वारा भी लोगों को फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के बारे में पूरे देश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम जेजे महाविद्यालय से निकलकर कोडरमा होते हुए बागीटांड स्टेडियम पहुंची, जिसकी दूरी 7.5 किलोमीटर है। जहां युवाओं को राज्य निदेशक के द्वारा सम्बोधित करने के उपरान्त कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, पु0 नि0 सह थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, जेजे महाविद्यालय के खेल शिक्षक शुभम कुमार, जाने एलायस मिंज, एनसीसी, सीटीओ, जेजे महाविद्यालय, मो. नैयर प्रवेज, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, नेहरू युवा केन्द्र, कोडरमा, सौरभ शर्मा, सहायक प्रोफेसर, ग्रीजली कॉलेज ऑफ एडुकेशन, रिमझिम रूखारियार, एनएसएस, प्रोग्राम ऑफिसर, जेजे महाविद्यालय का सराहनीय सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons