मायुमं ने गरीबों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण
चुड़ा-गुड़ सहित मिठाई देकर मकर संक्रांति की दी बधाई
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा परिवार द्वारा चलाए जा रहे स्थाई कार्यक्रम नेकी की दीवार के तहत हर मंगलवार को सुबह 11.45 से एक बजे दोपहर तक मंच कार्यालय में जरुरतमंदों के बिच गर्म वस्त्र बांटने का कार्यक्रम किया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत लगभग डेढ़ दर्जन जरूरतमंदों के बीच पैंट शर्ट, साड़ी, स्वेटर और कंबल का वितरण किया गया। इसी कड़ी में युवा दिवस एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए के अवसर पर शाखा पदाधिकारियों ने शहर से दूर कोडरमा सहाना रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग दो दर्जन बच्चों के साथ महिलाओं एवं बुजुर्गों के चुड़ा, गुड़, तिलकुट, पैंट-शर्ट, स्वेटर, कंबल, पेंसिल दिया गया।
हर त्योहार में चलाया जाता है इस तरह का कार्यक्रम
मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया एवं सचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का यह कार्यक्रम पूरे देश मंे हर त्योहार पर समय-समय पर आयोजित किया जाता रहा है। जिससे त्योहारांे के पहले जरुरतमंदांे तक मिठाई और कपड़े पहुच सकें और वो भी खुशी-खुशी त्योहारांे का आनंद उठा सके। मंच परिवार ने दीपावली त्यौहार के पहले भी बिशुनपुर रोड स्थित लॉ कॉलेज के बगल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को मिठाइयां और कपड़े बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच अपने स्लोगन को सार्थक करने का प्रयास करता है कि मारवाड़ी युवा मंच का यही एक सपना, हर पराया दुख हो अपना। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रभारी विपुल चैधरी एवं रिषभ दारुका, कोडरमा निवासी शशि कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।