LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विशाल मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर माले ने की जीबी बैठक

शहीद काॅ. महेंद्र सिंह शहादत दिवस के मौके पर तीस किलोमीटर मानव श्रृंखला

गिरिडीह। शहीद काॅ. महेंद्र सिंह शहादत दिवस (16 जनवरी) के अवसर पर किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित विशाल मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर बगोदर पूर्वी जिला परिषद स्तरीय कार्यकर्ताओं-समर्थकों की आम जीबी बैठक घंघरी गांव में तथा बगोदर पश्चिमी जिला परिषद स्तरीय पार्टी के अगुवा साथियों की आम जीबी बैठक मुंडरो में हुई। वहीं देवराडीह पंचायत के धवैया तथा मुंडरो पंचायत के पैसरा में धान कलेक्शन अभियान चलाया गया। जीबी बैठक में डुमरी थाना सीमा से लेकर बरकट्ठा थाना सीमा तक जीटी रोड पर तकरीबन तीस किलोमीटर मानव श्रृंखला की शानदार सफलता के लिए सप्ताहव्यापी गांव-गांव में सघन ग्राम सभाएं आयोजित करने, बड़े पैमाने पर चैक-चैराहों और घरों में झंडे बैनर लगाने, परचा-पोस्टर वितरण करने तथा दीवाल लेखन करने का निर्णय लिया गया।

मानव श्रृंखला में शामिल होंगे हजारों किसान

इस बाबत भाकपा माले बगोदर प्रखण्ड सचिव पवन महतो ने कहा कि शहीद महेंद्र सिंह जनसंघर्षों के अमिट प्रतीक हैं। आज जब देश के किसान पिछले एक महीने से अधिक विपरीत मौसम में अपनी खेती और रोजगार को बचाने की लड़ाई राजधानी दिल्ली में लड़ रहे है जिसमे पांच दर्जन से अधिक किसानों की मौत हो गयी है और केंद्र की मोदी-भाजपा की सरकार शर्मनाक ढंग से असंवेदनशील बनी हुई है। ऐसे में शहीद महेंद्र सिंह के रास्ते बगोदर-गिरिडीह और समूचे राज्य के हजारों-हजार किसान-मजदूर आगामी 16 जनवरी को सड़कों में मानव श्रृंखला में जुटेंगे। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता के लिए बगोदर प्रखण्ड में पार्टी ने आठ टीमें बनाई है, नौजवानों और महिलाओं की भी टीमें संगठित की गई है।

बैठक में थे उपस्थित

कार्यक्रम का नेतृत्व बगोदर पूर्वी जिला परिषद गजेंद्र महतो, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पूनम महतो, लोकनाथ पासवान, भुनेश्वर महतो, शेख बदरुद्दीन, तेजनारायण पासवान, पूरन कुमार महतो, शिव शंकर महतो, रणधीर राम, संजय यादव, सज्जद अंसारी, हिरामन महतो, कृष्णलाल मेहता, रमेश मेहता, टेक नारायण साव, मुखिया लालजीत मरांडी, उमेश मंडल, हेमलाल महतो, कारूलाल महतो, पूरन महतो समेत अन्य शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons