LatestNewsझारखण्डराँची

ओरमांझी जंगल में लड़की की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

डॉग स्क्वॉयड भी नही ढुंढ पाई युवती का सिर, जांच में जूटी पुलिस

रांची। रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के जिराबार जंगल में रविवार को एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। मृतका का शव नग्न अवस्था में था। हालांकि घटना स्थल के आस पास शव का सिर नहीं मिल पाने की वजह से मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

कहीं ओर हत्या करने की जताई आशंका

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया, लड़की के कटे सिर का कहीं पता नहीं चल पाया और न ही हत्यारों का ही कोई सुराग मिला। मौके पर मौजूद सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अपराधियों ने घटना को कहीं और अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने के लिए सिर को गायब कर दिया है और शव को यहां लाकर फेंक दिया होगा। कहा कि रांची जिले में जितनी भी महिलाएं और युवतियों के लापता होने का सनहा दर्ज है, उनकी तस्वीर और डिटेल्स मंगाई जा रही है। शव के डीएनए को भी सुरक्षित रखा जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons