LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में धरना देंगे पारा शिक्षक

बैठक कर 17 जनवरी से आंदोलन का लिया निर्णय

गिरिडीह। तिसरी बीआरसी भवन के सामने चबूतरा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई के आह्वाहन पर तिसरी पारा शिक्षक संघ ने सूबे की सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी को लेकर बैठक की। बैठक में विचार किया गया कि आगामी 17 जनवरी को राज्य के सत्ताधारी विधायक आवास के सामने धरना प्रदर्शन व 24 जनवरी को राज्य के मंत्री आवास के सामने वादा पूरा करो का नारा लगाया जायेगा।
बैठक में तिसरी पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि चुनाव के पुर्व सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षक की स्थायीकरण व वेतनमान करने का वादा किया था। जो एक साल बीतने के बाद भी कुछ नही हो सका। यह हमलोग के साथ धोखा है। मौके पर मुकेश यादव, संजय कुमार, बल्लू सिन्हा, पप्पू सिन्हा, सुनील बरनवाल, अशोक यादव, जीतू सिंह सहित दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons