सीएसपी संचालक से लूट मामले में मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, बाइक और नगद बरामद
- अपराध की योजना बनाने के क्रम में दो अन्य अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
गिरिडीह। बगोदर के औंरा अरगडिहा के समीप बीते दिनों सीएसपी संचालक से हुए दो लाख 40 हजार लूट मामले में फरार पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने इस दौरान अपराधी के पास से सीएसपी संचालक से लूटे गए बाइक के साथ ही लूटे गए रूपये को भी बरामद कर लिया है। शुक्रवार को एसपी दीपक शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पूछताछ में नूर मोहम्मद ने स्वीकार किया है कि उसने ही सीएसपी संचालक से लूट की योजना बनाई थी। नूर मोहम्मद बगोदर थाना इलाके के बेको गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक से पांच अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दो अपराधियों को दबोचने में सफल रही। वहीं दोनो से हुई पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर तीन ओर अपराधियों को दबोचने में पुलिस कामयाब रही।
इस दौरान एसपी श्री शर्मा ने एक ओर मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में बगोदर थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग के विष्णुग्गढ निवासी रामलाल मरांडी को भी दबोचने में सफल रही। पुलिस की माने तो पिछले 12 फरवरी को बगोदर थाना पुलिस ने पहले एक होटल से देशी पिस्तौल के साथ दाऊद अंसारी को दबोचने में सफल रही थी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दाऊद को पकड़ा था। पूछताछ में दाऊद ने कबूला की वो अपने सात साथियों के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए होटल में रूका हुआ था। जिसमें राम लाल मरांडी भी शामिल है। इसी पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रामलाल मरांडी को भी गिरफ्तार करने में सफल रही।