LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वन विभाग के नाक के नीचे भू माफियाओं ने उजाडे सैकड़ों हेक्टेयर जंगल

ग्रामीणों ने जताया विरोध, विभागीय अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। गांवा बासोड़ीह मुख्य पथ पर बिर्ने गांव के समीप स्थित गेरेवा के जंगलों में इन दिनों भू माफियाओं व लकड़ी माफियाओं द्वारा लाखों हरे भरे वृक्षों को काट कर सैकड़ों हेक्टेयर जंगल को नष्ट कर दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी भूमाफिया और लकड़ी माफिया द्वारा जंगलों में लाखो वृक्षों की कटाई की गई है और यह अब भी जारी है। साथ ही बताया कि रात्रि में जेसीबी मशीन का प्रयोग कर उसे समतल किया जा रहा है और वन भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ट्रेक्टर के माध्यम से रात्रि में ही लकड़ी माफियाओं द्वारा बिरने के आस-पास इलाकों में संचालित ईट भट्टों में लकड़ी बेचा जा रहा है।

कुछ गांव के ग्रामीणों द्वारा की जा रही है पेड़ों की कटाई

ग्रामीणों ने बताया कि बिरने पंचायत के शाहपुर, अडवापरी और नगवां पंचायत के ककमारी गांव के मुसहर टोला व वर्मा टोला के ग्रामीण इसमें संलिप्त है। बताया गया कि मंगलवार की सुबह भी ग्रामीणों ने वन क्षेत्र पहुंच कर माफियाओं का घेराव किया और इसकी सूचना के बाद गावां वन रक्षियों की टीम भी पहुंची मगर तब तक पेड़ काटने वाले वहां से भाग गए।
ग्रामीणों ने वन अधिकारियों व प्रशासन से मांग किया है कि वे जंगल को नष्ट होने से बचाएं और इन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

पेड़ काटने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई है और जल्द ही स्पेशल टीम का गठन कर वृक्षों की कटाई करने वालो के खिलाफ छापेमारी की जाएगी। कहा कि उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के साथ तत्वरित कार्यवाही की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons