LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बंद खदान में एक की मौत की अफवाह से परेशान रहे पुलिस पदाधिकारी

परिजनों ने सड़क दुर्घटना में मौत होने की कही बात

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के कोनारवांक में खदान धंसने से एक व्यक्ति की मौत व अन्य दो के घायल होने की अफवाह से पदाधिकारी पुरे दिन परेशान रहे। वहीं मृतक के पिता, पत्नी व ग्रामीणों ने इसे सड़क हादसा बताते हुए कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करने की मांग की है। घटना के संबंध में बताया गया कि किसी ने कोनारबांक के पास बंद पड़े खदान के धंस जाने से कोनारबांक निवासी 23 वर्षीय रामु तुरी पिता मोती तुरी की मौत होने व अर्जुन तुरी व महेश तुरी के गंभीर रूप से घायल होने कि अफवाह फैला दी थी। जिसके बाद सूचना मिलने के बाद गावां थाना पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई और मृतक के घर से ही शव को बरामद कर लिया और उसे अपने साथ गावां थाना ले आई।
इधर मृतक की पत्नी रीता देवी, पिता मोती तुरी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि रामु की मौत खदान में नहीं हुई है। वह सोमवार की देर रात तक अपने खोये जानवर की खोज में बाईक से निकला था और रात में वापसी के क्रम में घर से कुछ दूरी में बाईक से गिरने से उसकी मौत हो गयी।

शव को ले जाने का कर रहे थे विरोध

मंगलवार को अहले सुबह जब थाना प्रभारी ध्रुव कुमार पुलिस बल के साथ कोनारबांक पहुंचे तो परिजन शव को ले जाने से मना कर रहे थे। हालांकि परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शव को थाना लाया गया। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया। घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक प्रमेश्वर लियांगी गावां पहुंचे वहां कोनारबांक जाकर परिजनों से पुछताछ की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons