भारत बंद का गिरिडीह में दिखा खास असर, आवागमण रहा बाधित, बंद रही दुकाने
- झामुमो, कांग्रेस, बसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन
गिरिडीह। एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ बुधवार को भारत बंद का गिरिडीह में खासा असर देखने को मिला। इंडी गठबंधन में शामिल दलों के द्वारा बंद को समर्थन दिए जाने के कारण बंद असरदार रहा। बुधवार को सुबह से ही कांग्रेस, झामुमो, बसपा के नेता और कार्यकर्ता सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे थे। इस क्रम में कंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में कई कार्यक्रम बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया और बाजार बंद कराया।
वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के साथ अभय सिंह, रॉकी सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करने के साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंचे, और ट्रेन को कुछ पलो के लिए बाधित किया। कार्यकर्ता गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करते दिखे। जबकि कई स्थानों पर बड़े बड़े ट्रक को खड़ा कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया।
इधर भीम आर्मी के योगेश्वर महथा और गुलाब दास के नेतृत्व में महिलाएं और युवा हाथ में भीम आर्मी का झण्डा व लाठी लिए बाजार बंद कराने निकले। शहर के कई हिस्सों में भारत बंद को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता आरक्षण के मुद्दे पर वर्गीकरण के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश का विरोध करते दिखे। वहीं बहुजन समाज पार्टी के शिव नारायण दास भी इस दौरान अपने समर्थकों के साथ निकले और भारत बंद को लेकर बाजार बंद कराते दिखें। इधर गिरिडीह के नेशनल हाइवे और जीटी रोड में भी बंद समर्थकों का हुजूम उतरा, और मालवाहक वाहन के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया। जिससे शहर से लेकर हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा।