LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उपायुक्त ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ की बैठक

  • अवैध पद्वार्थाे के तस्करी पर रोक लगाने को लेकर कड़े कदम उठाने के दिए निर्देश

गिरिडीह। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय में प्रवर्तन एजेंसियों के साथ महत्पूर्ण बैठक की। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो के साथ कई और एजेंसियों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को अवैध पद्वार्थाे के तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया और आपतिजनक वस्तुओं को लेकर छापेमारी व जब्ती की प्रकिया शुरु करने की बात कही। गठित उड़न दस्ता के साथ स्टेथिक निगरानी दल में शामिल पदाधिकारियों को भी अवैध शराब के साथ नगद रुपए के लेन-देन को लेकर सक्रिय रहने का निर्देश दिया। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि हर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करंे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons