तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को दिया चकमा, ऑटों पलटने से तीन साल के मासूम की मौत, तीन घायल
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर मोड़ के समीप बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन साल का मासूम निकांत कुमार की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हथबोर गांव निवासी नवनीत वर्मा अपनी पत्नी खुशबू देवी, चार साल की बेटी नेहा और तीन साल के बेटे निकांत के साथ ऑटो से गिरिडीह जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो द्वारा चकमा दिए जाने से ऑटो चालक अंसतुलित हो गया और एक पेड़ से टकरा कर पलटी मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो काफी तेज रफ्तार में था। घटना में नवनीत वर्मा के साथ उनकी पत्नी खुशबू और बेटी नेहा गंभीर रुप से घायल हो गई। जबकि तीन साल के मासूम बेटे निकांत की मौके पर ही मौत हो गई।