जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग में ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर
स्थानीय युवकों ने ट्रक का पिछा कर पकड़ा, चालक हुआ फरार
गिरिडीह। जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर थाना मोड़ जमुआ के पास रविवार शाम में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार जमुआ से गिरिडीह की तरफ जा रही एक ट्रक ने क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में मो. हबीब नाम का व्यक्ति जख्मी हो गया। हबीब जमुआ के बरियारपुर गांव का रहने वाला है। टक्कर मारकर ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। जबकि स्थानीय लोगों ने जख्मी हबीब को इलाज के लिए क्रेस्ट केयर अस्पताल में भर्ती कराया। कतिपय युवकों द्वारा बाइक से ट्रक का पीछा किया जाने लगा तो घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ट्रक चालक वाहन को खड़ा कर फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुँच जख्मी युवक से जानकारी हासिल करने में जुटी थी। इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आये है।