GeneralLatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर हुई रामभक्त हनुमान की पूजा

  • हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़, घरों में लहराया बजरंगी ध्वज

गिरिडीह। मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर श्रीराम भक्त हनुमान की श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की गई। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं आखाड़ा समितियों के द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर में बजरंगबली की पूजा करने के साथ ही शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान शहर के टावर चौक स्थित हनुमान मंदिर, शिव महावीर मंदिर, हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर, बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, अरगाघाट स्थित हनुमान मंदिर, पेसरागढ महावीर मंदिर, बरवाडीह स्थित हनुमान गढ़ मंदिर, कुटिया मंदिर स्थित बालाजी हनुमान मंदिर सहित शहर के विभिन्न मुहल्लों में स्थित हनुमान मंदिर में स्थानीय अखाड़ा समितियों व भक्तों के द्वारा श्रद्धा भाव से महावीर बजरंगी की पूजा अर्चना की गई। इस क्रम में भक्तों ने अपने अपने घरों में भी बजरंगबली के साथ-साथ बजरंगी ध्वज की पूजा अर्चना की और ध्वजारोहण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons