गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने धनेश्वर साहू के घर कारवाई कर ढाई किलो गांजा के साथ दो लाख रुपए किए बरामद
गिरिडीह
गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना इलाके के कलवा नदी के समीप धनेश्वर साहू के घर पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थ करीब ढाई किलो गांजा और दो लाख नगद राशि जब्त करने में सफलता पाया। छापेमारी की कारवाई रविवार की सुबह हुआए जिसमे धनेश्वर साहू और उसके बेटे को तिसरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसडीपीओ नीरज सिंह समेत पुलिस जवान भी कारवाई में शामिल थे। एसडीपीओ के अनुसार आरोपी पिता पुत्र धनेश्वर साहू और उसके बेटे घर से नशीला पदार्थ गांजा का अवैध कारोबार किया करते थे। और इसकी सूचना जब एसपी को मिलाए तो एसपी ने एसडीपीओ और थाना प्रभारी को आरोपी पिता पुत्र के घर में छापेमारी का निर्देश दिया। इसके बाद कारवाई हुआए और घर से ढाई किलो गांजा के साथ दो लाख नगद राशि जब्त किया गया। जानकारी के अनुशार घर से जब्त दो लाख रुपए भी इसी गांजे के कारोबार से जुड़ा हुआ था। जिसे जब्त किया गया। फिलहाल तिसरी थाना पुलिस दोनो आरोपी बाप बेटे को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।