गिरिडीह के खुखरा थाना पुलिस ने जानलेवा शराब के धंधेबाज के घर पर मारा छापाए तो शराब में मिलाया जाता था जानलेवा गोली
गिरिडीह
जानलेवा महुआ शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कारवाई पिछले कई दिनों से जारी है। और चुनाव में अब यही कारवाई तेज हो चुका है। इसी क्रम में रविवार को जिले के खुखरा थाना पुलिस ने सोबरनपुर गांव के राजू पंडित के घर छापेमारी किया। और घर में रखे 600 किलो जावा महुआ के साथ 270 लीटर महुआ शराब को नस्त कर दिया। इस खुखरा पुलिस ने महुआ शराब बनाने वाले भट्ठी को भी वही तोड़ दिया। जानकारी के अनुशार जानलेवा शराब का धंधेबाज राजू पंडित शराब बनाने के क्रम में उसमे फिनाइल की गोली भी मिलाया करता था। क्योंकि कारवाई के दौरान उसके घर से गोली भी बरामद किया गया। पुलिस की माने तो आरोपी राजू पंडित अपने घर में जानलेवा महुआ शराब का मिनी फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। जिसे रविवार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जमीदोज कर दिया गया।
Please follow and like us: