मां का शव फंदे झूलता रहा, और मां को खामोश देकर बिलखती रही दो साल की दूधमंही बेटी, दृश्य देख पुलिस भी तड़प उठी
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के बरजो गांव में रविवार की सुबह विवाहिता का शव उसके ससुराल के कमरे के पंखे से झूलता हुआ मिला। 25 वर्षीय शीला देवी का शव एक तरफ कमरे के छत्त पर लगे हुक से झूल रहा था। तो दुसरी तरफ उसकी दो साल की बेटी उसके शव को देखकर रो रही थी। बच्ची के लगातार रोने के कारण ही पड़ौसियों की नींद टूटी, तो पड़ौसी शीला देवी के ससुराल पहुंचे। और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ौसियों ने बरजो के पंसस को काफल किया। इस दौरान पंसस लालजीत पांडेय भी घटनास्थल पहुंचे, और तुंरत मामले की जानकारी धनवार थाना पुलिस को दिया। इस दौरान पुलिस भी पहुंची, और दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी। तो देखा कि शीला देवी का शव फंदे से झूल रहा है। और उसकी दो साल की बच्ची मां के झूलते शव के पास बैड में बैठकर रोए जा रही है। झकझोरने वाले इस दृश्य को देख पुलिस भी तड़प उठी। और तुंरत दो साल की दूधमुंही को उठाकर पड़ौसियों को सौंपा। इस दौरान पुलिस ने मृतिका शीला देवी के शव को नीचे उतारा, और पूरे कमरे को खंगाला। लेकिन कोई लेटर नहीं मिला, जिसे मृतका के सुसाईड करने के कारणों का खुलासा हो सके। लिहाजा, शीला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना ले गए। जहां से उसे सदर अस्पताल भेजने की प्रकिया दोपहर बाद पूरा किया गया। और उसके मायके वालांे के साथ पति रंजीत विश्वकर्मा को भी घटना की जानकारी दिया। जानकारी के अनुसार मृतका शीला देवी की शादी तीन साल पहले बरजो गांव निवासी रंजीत विश्वकर्मा के साथ हुआ था। पति रंजीत विश्वकर्मा हैदराबाद में रहकर नौकरी करता है। लिहाजा, शीला देवी की मौत में संस्पैस बना रहा।