LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गिरिडीह में बनने वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का करेंगे शिलान्यास

  • शहर के मोहलीचुवां में 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का होगा निर्माण

गिरिडीह। केन्द्र सरकार द्वारा गिरिडीह वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सौगात के रूप में दिए गए 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का शिलान्यास रविवार को किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इस क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी झारखंड के 7 जिलों के कुल 9 स्वास्थ्य संस्थानों और सुविधाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि शहर के मोहलीचुवां में लगभग साढे तीन एकड़ भूमि पर 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा। जिसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। बताया गया कि आधूनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल के बनने से क्रिटिकल मरीजों को महंगे इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons