LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बिहार भेजने के लिए सरकारी शराब दुकान के पास अवैध शराब भंडारण के गोदाम में छापेमारी

  • एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, संचालक समेत दो गिरफ्तार

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित सरकारी शराब दुकान के समीप अवैध शराब का भंडारण कर इसे बिहार भेजा जा रहा था। एसपी के इस बाबत मिले गुप्त सूचना के बाद शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कार्यवाई करते हुए 100 पेटी से अधिक शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही शराब की पेटी लदा मारुति ब्रिजा कार भी जब्त किया गया है।

इस दौरान अवैध शराब मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने सरकारी शराब दुकान में मकान मालिक बबलू साहा, सरकारी शराब दुकान के संचालक हीरा सिंह एवं दुकान के एक और कर्मी प्रिंस सिंह को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई रवि रंजन ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा बिहार में शराब भेजे जाने की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्यवाई की गई है। इस दौरान सर्वप्रथम बिहार ले जाने के क्रम में अवैध शराब को जब्त किया गया। जिसके बाद शराब के गोदाम में छापेमारी की गई, जहां सैकड़ों से अधिक पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया है। बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons