गिरिडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने की दो भवनो ंका शिलान्यास
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सांसद कोटे की राशि 25 लाख के लगात से प्रस्तावित दो अत्याधुनिक भवन का शिलान्यास की। 25 लाख के लागत से प्रस्तावित दोनों भवनों का निर्माण राज्य सरकार की एजेंसी एनआरईपी द्वारा किया जाएगा। लिहाजा, सोमवार को केन्द्रीय मंत्री और स्कूल के प्राचार्य आनंद कमल के साथ सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने सांसद कोटे से प्रस्तावित दोनों भवनों का शिलान्यास भी गर्मजोशी के साथ की। मौके पर स्कूल परिसर में शिलान्यास समारोह में शिलापट्ट से पर्दा हटाकर और नारियल फोड़ कर की। केन्द्रीय मंत्री के साथ प्राचार्य समेत अन्य पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन भी की।
इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पीएम मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरे देश में लागू कर शिक्षा के माहौल को और बेहतर करने का प्रयास किया। क्योंकि अब तक बच्चों और युवाओं को देश के मूल इतिहास से भटकाकर जो इतिहास पढ़ाया जा रहा था। वो युवाओं और नई पीढ़ी को भ्रमित करने वाला था। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विद्याा भारती द्वाारा संचालित स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ उनका चरित्र निर्माण और देशभक्ति की भावना लगातार पैदा कर रहा है।
इधर शिलान्यास समारोह में सांसद प्रतिनिधी उषा कुमारी, नरेश बरनवाल, आरएसएस के बृजनंदन प्रसाद, शहर के चिकित्सक डा. रवि महर्षि, डा. मेद्या महर्षि, लखन बरनवाल, भाजपा नेता प्रकाश सेठ, नलिन कुमार समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की खास भूमिका रही।