गिरिडीह जिला परिषद् बोर्ड के बैठक में बिजली बोर्ड के गड़बड़ियों का मुद्दा उठा
गिरिडीहः
पांच माह बाद गिरिडीह जिला परिषद् की बैठक मंगलवार को हुआ। बैठक में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्याक्ष छोटे लाल यादव, सांसद प्रतिनिधि नारायण पांडेय, डुमरी विधायक प्रतिनिधी, विधायक प्रतिनिधी अशोक उपाध्याय समेत कई शामिल हुए। इस दौरान बैठक में बिजली बोर्ड के गड़बड़ी को लेकर ही सबसे अधिक चर्चा किया गया। कई जिप सदस्यां ने कहा कि पूर्व के बैठकों में निर्देश देने के बाद भी बिजली बोर्ड द्वारा कोई कार्य वक्त पर नहीं होता। हर बार बैठकों में बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों का रवैया वैसा ही रहता है। जिप सदस्यों ने बिजली बोर्ड के साथ वन प्रमंडल पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया और कहा कि वनभूमि का अतिक्रमण भूमाफियाओं द्वारा तेजी के साथ किया जा रहा है। और वन विभाग खामोश है। बैठक में कई जिप सदस्यों ने हिस्सा लिया।
Please follow and like us: